घर से निकला युवक लापता
गुमशुदगी का मामला दर्ज
धोरीमन्ना – धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के मण्डो की बेरी भूणिया से घर एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आया युवक लापता हो गया पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रभुराम पुत्र रामलाल विश्नोई ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भतीज गोगाराम पुत्र सोनाराम शुक्रवार दोपहर को घर से अपने ननिहाल नेड़ीनाडी में एक शादी समारोह में भाग लेने गया जहाँ से तीन दिन बीत जाने के बाद भी घर पर नहीं लौटा तो रिश्तेदारो समेत अन्य जगह भी पूछताछ एवं खोजबीन की लेकिन उनका कई कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की।