जयपुर, 3 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियंका कुमावत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2017 के अण्डर 19 गल्र्स सिंगल्स में दूसरा तथा डबल्स में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर प्रियंका को बधाई दी।
श्रीमती राजे ने प्रियंका को राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हासिल करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के नवोदित खिलाड़ियों विशेषकर बालिकाओं को आगे बढ़ने और प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा मिलेगी।