बालोतरा (बाड़मेर ) – NSUI_बालोतरा द्वारा MBR राजकीय महाविद्यालय में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। NSUI जिला महासचिव मोहम्मद यासीन सुमरो ने बताया कि कॉलेज में व्याख्याताओं की भारी कमी के कारण छात्रों का अध्ययन प्रभावित हो रहा है
जिससे छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है। जिला सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि समय रहते सरकार ने छात्रों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो NSUI बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर युवा नेता नासिर चड़वा,गिरधारीलाल चौधरी, सलीम खिलेरी, अन्नराज गोदारा, प्रेम पंवार, रवि जाटोल, जेताराम गोदारा, हिमांशु चौधरी, गोपाल चौधरी, गन्नी पन्नू, अर्जुनराम पारलू, मानाराम, केशाराम,ललित, गणेश खोड़ आदि उपस्थित थे।