झुन्झुनु के ढूकिया हॉस्पिटल में फ्री हुआ अपेंडिक्स का ऑपरेशन
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना मण्डावा निवासी 17 वर्षीय रोशनी के जीवन मे नया सवेरा लेकर आयी। रोशनी को कई महीनों से अपेंडेक्स की पीड़ा दिनरात सताये जा रही थी। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से रोशनी का पूरा इलाज फ्री में सम्भव हो गया वो भी निजी अस्पताल में जहाँ रोशनी को एसी वार्ड, दवाइया और इलाज सब फ्री में मिला।
यह सब सम्भव हुआ राज्य सरकार की सबसे महत्वपूर्ण एवं गरीबों के इलाज का वरदान बन चुकी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से। परिजन किशोर ने बताया कि रोशनी को 14 जुलाई को भर्ती किया गया और 16 जुलाई को अस्पताल के जाने माने सर्जन डॉ मनोज जानू ने रोशनी का सफल ऑपरेशन किया। अब रोशनी एकदम स्वस्थ है। रोशनी के परिजन किशोर ने बताया कि सरकार की ये योजना हमारे लिए वरदान समान है हमारी तंग आर्थिक हालत के बीच रोशनी की बीमारी ने हमें बहुत बड़े संकट में डाल दिया था लेकिन बीएसबीवाई ने हमें संबल दिया।
———————-