जयपुर ,15 अक्टूबर। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी ने शनिवार को सांय नई दिल्ली के रंगपुरी में स्थित क्राफ्ट विलेज में भारतीय शिल्प संस्थान, जयपुर एवं राजस्थान के टेराकोटा कलाकार श्री ओमप्रकाश गालव को प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय शिल्प (क्राफ्ट) पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । अवार्ड स्वरूप प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह ग्रहण किया। भारतीय शिल्प संस्थान, जयपुर की निदेशक डॉ. तूलिका गुप्ता ने संस्थान ग्रहण किया। समारोह में देश विदेश के अन्य शिल्पकारों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
भारतीय शिल्प संस्थान, जयपुर को यह पुरस्कार क्राफ्ट इंस्टीट्यूट एकेडमी श्रेणी में दिया गया है। समारोह में राजस्थान के टेराकोटा कलाकार ओमप्रकाश गालव को उनकी तम्बाकू निषेध की कृति हुक्का के लिए सम्मानित किया गया।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाईन (आईआईसीडी) के को-फाउंडर श्री सोमेश सिंह ने बताया कि इस अवार्ड का चयन एक अंतर्राष्ट्रीय जूरी द्वारा किया गया । जूरी में देश- दुनिया की कला क्षेत्र से जुड़ी नामचीन हस्तियां शामिल थी।
इस मौके पर राजस्थान के लोक कलाकारों विशेष कर लंगा मांगणियार ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।