राजस्थान कौशल विकास विश्वविद्यायल के कुलपति श्री ललित के.पंवार ने आज श्री राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन व पूजा – अर्चना कर सबके खुशहाली की कामना की और आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर संस्थान के सदस्यों ने अगुवानी कर मंदिर मे चल रहे निर्माण कार्यों के बारे मे जानकारी दी ।
बाद में उन्होंने पालिया मंदिर राणी रूपादे माँ के दर्शन किये और सभी की खुशहाली की मंगल कामना की व लूनी नदी के किनारे बन रहे विशाल मंदिर को देख कर अभिभूत हो गए। वहाँ बन रहे भव्य मंदिर और सघन वृक्षारोपण के लिए उन्होंने ट्रस्ट अध्यक्ष रावल किशनसिंह और पूरे ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे अच्छे काम हेतु बधाई दी ।ट्रस्ट सदस्यों द्वारा आसोज माह में होने वाले नव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी साथ ही मालाजाल रावल मल्लीनाथ जी के दर्शन किये । इस अवसर पर तहसीलदार किशनलाल मीणा , फतेह सिंह जसोल , चन्दन सिंह चांदेसरा व मैनेजर जेठू सिंह मंदिर में उपस्थित रहे ।
नाकोड़ा पहुंचने पर भाजपा नेता व् चचम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया व् पार्षद पुष्पराज चोपडा सहित कार्यकर्ताओं ने पँवार का स्वागत किया और इसके बाद ललित के पंवार ने जैन तीर्थ नाकोड़ा में भैरव व् पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन किए ।