: बालोतरा – श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागुंडी में पौधा रोपण किया गया । भाजपा नेता व् बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बांठिया ने विधालयो के बालको को गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी वही बालको को पौधा रोपण के संबंध में बताया कि हरा भरा वातावरण ही जीवन को आनन्दित करता है , वृक्ष धरती माँ का श्रृंगार हैं ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए , जिससे हमारा वातावरण शुद्ध रहता हैं पर्यावरण के शुद्ध रहने से पेड़ पौधों से आस पास का क्षेत्र हरा भरा रहता है । इस अवसर पर सरपंच रहीशदान चारण , भिखदान चारण , चतरदान , खीमदान , खेतसिंह दुदवा , केहराराम देवासी , हरिसिंह , मालाराम मेघवंशी , मिश्राराम भील , चतराराम देवासी , भल्लाराम सुथार , हंजारीराम सुथार , दानाराम प्रजापत , निजाम खां, जेठाराम मेघवाल सहित ग्रामीण व् विद्यालय के बालक व् बालिकाए उपस्थित थे ।
स्व. धुंकाराम देवासी की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर स्व. श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों बागुंडी में शोक सभा में हुए सम्मिलित , ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी इस दुःख की घड़ी में परमात्मा परिवार को दर्द सहने की शक्ति प्रदान करे ।
ट्रस्ट की और से परिवार की सहायता हेतु चेक दिया गया और परिवार की हर संभव सहयोग के लिए ट्रस्ट तैयार हैं । सरपंच रईशदान चारण , चतराराम देवासी , बाबूराम देवासी , केहराराम देवासी सहित परिवार के लोग उपस्थित थे।