राष्ट्रसंत विजय जयंतसेन सूरीश्वर महाराज का रविवार मध्यरात्रि को भंाडवपुर जैन तीर्थ में देवलोकगमन हो गया। वे 80 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार भी चल रहे थे। महावीर जैन श्वेताबंर पेढ़ी भांडवपुर के पदाधिकारियों ने बताया कि आचार्य के देवलोकगमन के बाद मंगलवार को भांडवपुर तीर्थ में ही मंगलवार को अग्नि संस्कार होगा।
राष्ट्रसंत के देवलोकगमन की सूचना पर बड़ी संख्या में भाविक देर रात को ही भांडवपुर तीर्थ पहुंचने शुरू हो गए। सवेरे जैसे जैसे भाविकों को उनके देवलोकगमन की जानकारी मिलती गई भीड़ जुटती गई।