बाड़मेर रिफाइनरी एमओयु
जयपुर के होटल हिल्टन में रिफाइनरी एमओयु कार्यक्रम
बड़े फैसले पर पुरे प्रदेश की रही नजर रिफायनरी के इतिहास का बड़ा दिन
रिफाइनरी को लेकर अहम बैठक हुई बाड़मेर का हुआ सपना साकार ,
मंगलकारी रिफायनरी की मिली राज्य को सौगात
74 फ़ीसदी HPCL 26 फ़ीसदी प्रदेश सरकार का है प्रोजेक्ट को लेकर 4 हजार 800 एकड़ भूमि का हो चुका है आवंटन ,रिफायनरी का 40 से 48 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य ,सालाना 90 लाख(9 मिलियन ) टन तेल का होगा उत्पादन,आज से ही बाड़मेर जिला का दिन इतिहास के पन्नो में पचपदरा रिफायनरी का स्वर्ण दिन लिखा जायेगा, केंद्र सरकार ने राज की अपेक्षाओं को किया पूरा , मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे से रिफायनरी की जनक , तेल कुओ के पह्चान के लिए होगा निवेश , राज्य की 26% रहेगी भागीदारी ,केयन भी करेगा 27 हजार करोड़ का निवेश , पिछली सरकार ने रिफायनरी को लेकर की अनदेखी , रिफायनरी से मिलेगा रोजगार , सबसे बड़ा फ्यूल प्रोडक्शन राजस्थान में होगा ।
कार्यक्रम में प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पेट्रोलियम मंत्रालय व एचपीसीएल के अधिकारी व राज्य के मंत्री सुरेन्द्रपाल टीटी , अमराराम चौधरी , बायतु विद्यायक कैलाश चौधरी, सहित सरकार के अधिकारी मौजूद रहे ।