स्कूल शिक्षा परिवार की बैठक सम्पन्न
सुरेश जाटोल व हनुमानराम चौधरी अध्यक्ष मनोनीत
बालोतरा-
स्कूल शिक्षा परिवार जिला बाड़मेर की बैठक हिमाड़ा में सम्पन्न हुई बैठक में जालम सिंह राठौड़ द्वारा स्कूल समिति एवं दस्तावेजो से संबंधित जानकारी दी, विक्रम सिंह राठौड़ ने आरटीई पोर्टल के बारे में जानकारी दी आंनद थोरी ने फीस एक्ट की जानकारी दीइसके पश्चात चुनाव की प्रकिया शुरू हुई
जिसमें चुनाव अधिकारी नारायण खत्री, उम्मेद सिंह महेचा, गंगाराम चौधरी, डूंगरराम, पोलाराम के निर्देशन में चुनाव हुआ जिसमें शहरी क्षेत्रअध्यक्ष सुरेश जाटोल, ग्रामीण अध्यक्ष हनुमानराम चौधरी, उपाध्यक्ष जालम सिंह राठौड़, गोपीकिशन पालीवाल, दीपाराम, हरिराम, महामंत्री प्रेमसिंह सिवाना, आईदानराम पाटोदी, कोषाध्यक्ष हितेश पटेल सहकोषाध्यक्ष ईश्वर खत्री , प्रवक्ता विक्रम सिंह राठौड, लक्ष्मण टांक बाड़मेर चुने गए