गौ सेवार्थ रात्रि जागरण 18 को
जसोल -मालाणी गौ सेवा एवम जन कल्याण समिति की बैठक अध्यक्ष गणपत माली की अध्यक्षता में माजीसा कॉम्प्लेक्स में सम्पन्न हुई मंडल उपाध्यक्ष केवल सियोटा ने बताया कि बैठक में आगामी 18 सितम्बर को होने वाले गौ सेवार्थ रात्रि जागरण के संबंध में विचार -विमर्श किया गया
जागरण में गायक कलाकार प्रकाश माली, प्रमिला परमार, गजेंद्र राव, ओमप्रकाश प्रजापत जसोल एन्ड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे एवम देवझुलनी ग्यारस को नर्मदेश्वर तालाब पर जागरण पोस्टर का विमोचन किया जाएगा एवं सदस्य कांतिलाल राजपुरोहित के भाजयुमो महामंत्री बनने पर समिति की ओर से स्वागत किया गया बैठक में महावीर माली, प्रकाश प्रजापत, सांवलराम प्रजापत, महेश दवे, सुनील खंडेलवाल, हँसमुख परमार, ललित दर्जी, मोहन सियोटा, विक्रमसिंह राठौड़, देव जोशी , कपूराराम माली, आदि उपस्थित थे